सफ़ाई कर्मियों के निजीकरण विरोधी प्रदर्शन के दमन के लिए तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने पुलिसिया हिंसा का सहारा लिया
बड़े व्यवसाय परस्त डीएमके की तमिलनाडु सरकार ने निजीकरण के ख़िलाफ़ सफ़ाई कर्मियों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिसिया हिंसा का बार बार इस्तेमाल किया है, जबकि स्टालिवादी सीपीएम ने इसी सरकार को लंबे समय से 'प्रगतिशील' बताती आ रही है.